अधिकार यात्रा में छजकां नेता आपस में भिड़े
आज बिलासपुर विधानसभा के लिए छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा को रवाना करने के लिए विधायक अमित जोगी पहुंचे
बिलासपुर। आज बिलासपुर विधानसभा के लिए छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा को रवाना करने के लिए विधायक अमित जोगी पहुंचे। यहां पर उनके के सामने ही छजकां कार्यकर्ताओं में नारेबाजी व शक्ति प्रदर्शन को लेकर होड़ मच गई। इसी दौरान जोर आजमाईश को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व छजकां के प्रदेश सचिव व पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ जनता छात्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष टिकैत प्रताप सिंह को पीट दिया। अमित जोगी के सामने कार्यकर्ताओं के दो गुटों में जमकर जूतम-पैजार किया बीच-बचाव करने पहुंचे दूसरे पदाधिकारियों को भी चोट पहुंची। आज शहर में मारपीट की घटना की आज शहर में जमकर चर्चा रही। हालांकि छजकां के बड़े नेताओं को समझाईश के बाद किसी ने भी एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है। जनता कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव के बीच सड़क पर मारपीट की घटना को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बचाव किया। जिला अध्यक्ष संतोष दुबे ने मारपीट की घटना से इंकार करते हुए कहा कि जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
आज से पूरे प्रदेश में जोगी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति के तहत छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ शंखनांद कर दिया है। जोगी आदिवासी क्षेत्र में इसकी शुरूआत कर रहे हैं। जिले में सभी 7 विधानसभा सीट में जोगी के समर्थक रथ लेकर गांव-गांव से निकले हैं। बिल्हा में विधायक सियाराम कौशिक, तखतपुर में संतोष कौशिक, बेलतरा में अनिल टाह, बृजेश साहू, लोरमी, मुंगेली, कोटा समेत सभी विधानसभा क्षेत्र में छजकां कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांव-गांव में भ्रमण कर रहे हैं। जोगी का शपथ पत्र भी बांट रहे हैं। बिलासपुर विधानसभा के लिए छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा को झण्डी दिखाकर विधायक अमित जोगी ने रवाना किया। आज जैसे ही अमित जोगी गोलबाजार पहुंचे छजकां के जिला पदाधिकारी बंटी खान व उनकेक समर्थक नारेबाजी करने लगे पहले तो बंटी खान व उनके साथी अजीत जोगी व अमित जोगी के नाम से नारे लगाते रहे लेकिन भीड़ में बंटी के सााि आए कार्यकर्ता बंटी खान के नाम से नारे लगाने लगे।
पहले तो छजकां के पदाधिकारियों ने बंटी खान के नाम से नारे लगाने पर आपत्ति जताई लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। गोल बाजार में जैसे ही रैली शुरू हुई अमित जोगी के सामने ही बंटी खान के समर्थक नारेबाजी करने लगे। बंटी के नाम वाले नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हो गई इसी बीच छत्तीसगढ़िया जनता युवा कांग्रेस के युवा छात्र नेता व प्रदेश अध्यक्ष टिकैत प्रताप सिंह ने छजकां के प्रदेश सचिव बंटी खान को नारे लगाने से रोका और दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। विवाद के बीच बंटी खान ने टिकैत को मार दिया।
इसी बीच बंटी के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष टिकैत पर पिल पड़े और दोनों गुटों में जमकर झगड़ा हुआ। एक दूसरे को लात घूसों से पिटते रहे। गोल बाजार में जोगी के कार्यकर्ता एक दूसरे को कुदा-कुदाकर मारते रहे। दुकानदार बाहर आ गए। बीच-बचाव करने पहुंचे छजकां के पदाधिकारी भी बीच-बचाव करने पहुंंच तो उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा। मारपीट की यह फिल्म 10 मिनट तक चलती रही। घटना के बाद दोनों नेता अपने आप को जोगी का करीबी बताते रहे।
डीपीविप्र कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष टिकैत प्रताप सिंह की आज गोलबाजार में पिटाई के बाद बंटी खान के खिलाफ कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। इसी बीच अमित जोगी गोलबाजार में कुछ दुकानदारों के बीच पहुंचकर शपथ पत्र तथा छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा के संबंध में जानकारी देते रहे। आज शहर में दिन भर जोगी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की चर्चा होती रही।
जनता के आरमानों कुठाराघात
गोल बाजार में यात्रा का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा है कि सरकार ने किसानों का पानी उद्योगों को बेच दिया, बिजली में कटौती कर दी, युवाओं को नौकरी नहीं दी, छत्तीसगढ़ में रहने वाली दो करोड़ जनता के साथ प्रदेश सरकार ने कुठाराघात किया है। प्रदेश में अकाल की स्थिति है। सरकार ने किसानों की केवल 300 रूपए बोनस देकर छुट्टी पा ली जबकि महाराष्ट्र व दूसरे राज्यों में भाजपा सरकार ने अकाल की स्थिति में किसानों का कजा्र माफ किया। यहां भी तीन साल से सूखा की स्थिति है। महाराष्ट्र की तर्ज पर यहां भी तीन किसानों का कर्ज माफी होना चाहिए। अमित जोगी ने रमन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में रहने वाले नागरिकों की अधिकारों को लेकर जनता कांग्रेस ने आज से सभी 90 सीटों पर यात्रा निकाली है।


