छत्तीसगढ़ : आज कवि सम्मेलन एवं सामाजिक समरसता समारोह
राजिम भक्तिन मंदिर समिति व्दारा आपसी प्रेम, भाईचारा एवं सामाजिक सद्भाव को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सामाजिक समरसता समारोह का आयोजन किया गया है

राजिम। राजिम भक्तिन मंदिर समिति व्दारा आपसी प्रेम, भाईचारा एवं सामाजिक सद्भाव को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सामाजिक समरसता समारोह का आयोजन किया गया है।
जिसमें आचार्य सफर जौनपुरी यूपी, रमेश विश्वहार रायपुर, डॅा. ममता मेहता अमरावती, प्रेमनारायण साहू बरेली, काशीपुरी कुंदन राजिम, नूतन साहू राजिम अपनी कविताएं पढ़ेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष, छ.ग. प्रदेश साहू संघ, प्रमुख अतिथि देवनाथ साहू मंडी अध्यक्ष, आरंग एवं अध्यक्ष, जि.सा.सं. रायपुर ग्रामीण, अवनेन्द्र साहू अध्यक्ष, जिला साहू संघ, धमतरी, धरमदास साहू अध्यक्ष, जिला साहू संघ, महासमुंद, नारायण साहू अध्यक्ष, जिला साहू संघ, गरियाबंद, अध्यक्षता डॉ. रामकुमार साहू संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष भाजपा गरियाबंद, विशिष्ट अतिथि डॉ. महेन्द्र साहू संरक्षक, रा.भ.मा.स., शैलेन्द्र साहू सदस्य, तेलघानी बोर्ड, छ.ग. शासन, श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू रोहित साहू , शेखर साहू , श्रीमती रेखा जितेन्द्र सोनकर , राघोबा महाडिक़ , बोधन साहू , भारत दीवान , दयाराम यादव ,तुलेश्वर धृतलहरे , नंदकुमार सोनकर , सोमनाथ पटेल , लाला साहू, रामूराम तारक होंगे । इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के जाने-मान कवियों द्वारा कविता पाठ किया जायेगा एवं स्थानीय कवियों का सम्मान किया जायेगा.


