छत्तीसगढ़ विकास, सद्भावना और शांति-सौहार्द के मार्ग पर चल रहा है: रमन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि बाबा गुरूघासीदास की समाज को सद्भावना की दी गई सीख के साथ राज्य विकास,शांति, सौहार्द एवं प्रेम के मार्ग में चल रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा कि बाबा गुरूघासीदास की समाज को सद्भावना की दी गई सीख के साथ राज्य विकास,शांति, सौहार्द एवं प्रेम के मार्ग में चल रहा है।
डा.सिंह ने बिलासपुर जिले के बिल्हा में बाबा गुरूघासीदास की 261वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरूघासीदास ने अपने जन्मस्थली और कर्मस्थली में तप किया और समाज के उद्धार के लिए निकल पड़े। जनता के कष्टों का निवारण किया।
बाबा द्वारा दिए गए सात संदेश हमें मानवता से जोड़ते हैं। आज देश-विदेश में बड़े-बड़े सेमीनार होते हैं, जहां स्त्री-पुरूष के अधिकारों की बातें की जाती है। लेकिन सैकड़ों वर्ष पहले बाबा जी ने कह दिया था कि मनखे-मनखे एक समान है। स्त्री और पुरूष की समानता का संदेश उन्होंने दिया था।
डॉ.सिंह ने 10 लाख रूपए की लागत से निर्मित सतनामी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और जैतखाम में बाबा गुरूघासीदास की पूजा-अर्चना की।
उन्होने अटल व्यवसायिक परिसर निर्माण के लिए 20 लाख रूपये तथा जयंती आयोजन समिति को स्वेच्छानुदान से 01 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की।


