गुड गवर्नेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर
गुड गवर्नेंस इंडेक्स (जीजीआई) में छत्तीसगढ़ विभिन्न मापदंडों पर खरा उतरते हुए 5.05 अंक हासिल कर चौथे स्थान पर रहा है।

नयी दिल्ली। गुड गवर्नेंस इंडेक्स (जीजीआई) में छत्तीसगढ़ विभिन्न मापदंडों पर खरा उतरते हुए 5.05 अंक हासिल कर चौथे स्थान पर रहा है।
यह सूचकांक दस क्षेत्रों - कृषि और संबद्ध क्षेत्रों, वाणिज्य उद्योग, मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, आर्थिक शासन, सार्वजनिक अवसंरचना एवं उपयोगिता, सामाजिक कल्याण और विकास, न्यायिक एवं सार्वजनिक सुरक्षा, पर्यावरण तथा नागरिक केंद्रित शासन को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है और इन क्षेत्रों को कुल 50 संकेतकों पर मापा गया था।
सुशासन सूचकांक का उद्देश्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शासन की तुलना करने के लिए मात्रात्मक डेटा प्रदान करना था, जिससे वे शासन को बेहतर बनाने और परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण और प्रशासन में बदलाव के लिए उपयुक्त रणनीति तैयार कर सकें।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर बार-बार सराहा गया है। हाल ही में, केंद्र द्वारा मनरेगा, आजीविका मिशन, आवास योजना और पीएमजीएसवाई में अनुकरणीय कार्य के लिए राज्य को 22 राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए हैं।


