छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाने जनता आतुर है: लेखमणी
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परपोड़ा में कोदवा सेक्टर की बैठक आयोजित की गई

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परपोड़ा में कोदवा सेक्टर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के युवा कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर सक्रिय होकर सजगता के साथ कार्य करने को कहा गया।
बैठक में युवा जनता कांग्रेस जोगी के अध्यक्ष व बेरला जनपद सभापति रवि परगनिहा, जिला प्रवक्ता लेखमणी पाण्डेय तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि अब समय आ गया हैं कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाना है क्योकि वर्तमान सरकार पिछले 14 बरस से प्रदेष की जनता का शोषण कर रही है। पार्टी के नेताओं ने कहा कि प्रदेष में अजा, अजजा, एवं पिछले वर्ग को भाजपा सरकार मात्र आष्वासन देकर बहला रही है।
बीते चुनाव के दरम्यिान अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने जनता से जो वादा किया था, वह अब तक पूरा नही हो पाया है। वहीं आगामी चुनाव के मद्देनजर पुन: झूठ का पुलिन्दा जनता के सामने इनके द्वारा पेष किया जा रहा है। हांलाकि अब जनता जागरूक हो चुकी है और भाजपा सरकार के खिलाफ जनता के बीच विरोध का स्वर उठने लगा है। बीते 14 वर्षों तक शासन करने के बाद भी इन्हें जनता के बीच जाकर विकास कार्य को गिनाना पड़ रहा है।
धरातल में विकास कहां है, छत्तीसगढ़ की जनता सब देख, सुन रही है। छत्तीसगढ का 36 समाज एकजुट होकर छत्तीसगढ़ियो की सरकार बनाने आतुर बैठी है।
बैठक में रामकुमार चेलक, महेष्वर पटेल, संजु भारती, राजेन्द्र, राधराम देहरे, सियापाल, प्रकाष गायकवाड़, जयलाल साहू, उमेष पाल, धनराज साहू, दिनेष कुर्रे, संजय चतुर्वेदी, चंदभान टंडन, नारद दास, शंकर साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


