Top
Begin typing your search above and press return to search.

राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की झलक दिखाई दी

 सरदार पटेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की झलक दिखाई दी

राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की झलक दिखाई दी
X

बालोद। सरदार पटेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ की झलक दिखाई दी। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कृषि औजारो कृषि यंत्रो से स्टॉल सजी रही। आदिवासी विकास विभाग, कृषि विभाग, क्रेडा विभाग और महिला बाल बिकास विभाग सहित जिला पंचायत के मनरेगा विभाग प्रधान मंत्री आवास योजना की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में नवनियुक्त जिले के प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए।

मंत्री ने किया विभागिय स्टॉलों का निरीक्षण

प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम स्थल में पहुंचते ही सबसे पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया। ततपश्चात मंचस्थ अतिथियों का स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि माननीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस स्वप्न को दृष्टिगत रखते हुए छग राज्य का निर्माण किया, मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में उनके सपनों को साकार करने का हम सभी अनवरत प्रयास कर रहे हैं।

दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

बालोद जिले के दिव्यांग बच्चों ने जिला मुख्यालय के सरदार पटेल मैदान में आयोजित छग राज्य के जन्मोत्सव में अपनी प्रतिभा का अनूठा प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ की संस्कृति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति जिले के दिव्यांग बच्चों ने कार्यक्रम में दी।
गुण्डरदेही विधायक राजेन्द्र राय ने उपस्थित जिलेवासियों को राज्योत्सव की बधाई देते हुए कहा कि बालोद जिला अभी भी छोटे होने के बाद भी विकास की गति में कोई कमी दिखाई नहीं पड़ती। जिले में विकास की गति काफी तेजी से चल रही है। साथ ही बचपने में बालोद जिला है ऐसे में जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन बृजमोहन अग्रवाल को बालोद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है जिससे बालोद जिला विकास के लिए कभी पिछड़ नहीं सकता। सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक के माध्यम से दी स्वछता का सन्देश दिया।

राज्योत्सव का आमंत्रण पत्र बना चर्चा का विषय

राज्योत्सव हेतु छपे आमंत्रण पत्र का वितरण होने के उपरांत लोगों में जमकर चर्चा का माहौल गर्म रहा। लोगों का कहना है कि शायद पहली बार इस तरह का शासकीय कार्यक्रम देखा गया जिसमें कार्यक्रम के अतिथियों के नाम का उल्लेख न हो।

ज्ञात रहे राज्योत्सव का कार्यक्रम बालोद के सरदार पटेल मैदान में आयोजित हुआ और इस कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में अतिथियों के नाम का न होना आश्चर्यजनक था। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लेखराम साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, लाल महेन्द्र टेकाम, विरेन्द्र साहू, जिला सहकारी केन्द्रीय बंैक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, भाजपा जिला महामंत्रीद्वय कृष्णकांत पवार एवं देवेन्द्र जायसवाल, लक्ष्मीचंद लुनीवाल, मोहन जैन, प्रतीभा चैधरी, मनोहर नाहटा, कमलेश सोनी, श्रवण श्रीवास्तव, सुरेन्द्र देशमुख, लीला शर्मा, लाले शर्मा, दुश्यंत शर्मा, बलराम गुप्ता, चेमन देशमुख, अश्वनी यादव, पे्रमलाल साहू, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, जिपं सीईओ राजेन्द्र कटारा, अनुविभागीय अधिकारी हरेश मंडावी सहित सैकड़ो की संख्या में जिलवासी उपस्थित थे।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it