छत्तीसगढ़ में प्रसूता को बचाने के लिए जवानों ने संभाला मोर्चा
छत्तीसगढ के कोंडागांव जिले में एक प्रसूता और उसके नवजात को बचाने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों ने बरसते पानी में मोर्चा संभाल लिया

कोंडागांव। छत्तीसगढ के कोंडागांव जिले में एक प्रसूता और उसके नवजात को बचाने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों ने बरसते पानी में मोर्चा संभाल लिया।
सूत्रों के मुताबिक इलाके में तैनात आईटीबीपी 41 बटालियन के जवान इस बारे में सूचना मिलते ही बरसते पानी का ख्याल किए बिना माओवादी प्रभावित इलाका हड़ेली के हरिजनपारा पहुंचे।
जवान गांव से प्रसूता रूकमणी देवी व उसके नवजात शिशु की तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण उसे स्ट्रेचर पर डालकर, नदी-नाला पार करते हुए एम्बुंलेस तक पहुंचे और महिला को किसी तरह मर्दापाल स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। इसके बाद वहां भी चिकित्सक नहीं होने के काण जवानों ने दोनों को जिला हास्पिटल ले जाना ही उचित समझा और उसे वहां ले जाकर भर्ती कराया।
जिला अस्पताल में दोनों का उपचार जारी है। सहायक कमाडेंट प्रवीण ने बताया कि हड़ेली कैम्प में कल सूचना के आधार पर जवान एंबुलेस लेकर महिला के घर के लिए निकले थे, लेकिन इलाके में हो रही लगातार बारिश के चलते एंबुलेंस नवागांव नाले को पार नहीं कर पाई। इसके
बाद जवान महिला को स्ट्रेचर के सहारे एबुंलेंस तक लाए और उसे भर्ती कराया।


