2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य : भूपेश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा देश में किसानों से 2500 रूपए क्विंटल में धान खरीदने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों, गरीबों, आदिवासियों और अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए अपनी सरकार को प्रतिबद्ध बताते हुए कहा कि देश में किसानों से 2500 रूपए क्विंटल में धान खरीदने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है।
श्री बघेल ने आज शाम यहां विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के तृतीय अनुपूरक अनुमान पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हम प्रदेश के किसानों, गरीबों, आदिवासियों और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए काम करने आए हैं। श्री बघेल के उद्बोधन के बाद सदन में 10 हजार 395 करोड़ रूपए का तृतीय अनुपूरक ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।
उन्होंने सरकार के वित्तीय अनुशासन बनाए रखने के लिए वचनबद्ध होने का उल्लेख करते हुए सदन को बताया कि तृतीय अनुपूरक में आठ वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके एक लाख 09 हजार संविलियत शिक्षाकर्मियों के नियमित वेतन भुगतान के लिए एक हजार 841 करोड़ रूपए और 15 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके पांच हजार 501 पंचायत सचिवों को उच्चतर वेतनमान देने के लिए 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के मुख्य बजट में कुल प्रावधान 87 हजार 463 करोड़ रूपए था। प्रथम, द्वितीय और आज पारित तृतीय अनुपूरक को शामिल करने पर बजट का आकार अब एक लाख 05 हजार 170 करोड़ रूपए हो गया है।उन्होंने कहा कि जन-घोषणा पत्र में हमने वादा किया था कि सरकार बनने के दस दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।उसे दस दिन के अंदर पूरा किया।उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हमने जो पहला काम किया, वो है किसानों की कर्ज माफी का काम।


