छत्तीसगढ़ : पिता ने किया 8 साल के बेटे का अपहरण
राजधानी रायपुर में 5 महीने पहले बच्चे के किडनैप होने का मामला सामने आया था

रायपुर। राजधानी रायपुर में 5 महीने पहले बच्चे के किडनैप होने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया और बच्चे की तलाश में जुटी। मामला 8 साल के बच्चे के अपहरण से जुड़ा हुआ है। इस मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ भी की। घटना रायपुर के राजेंद्र नगर थाना इलाके के तहत आने वाली कॉलोनी हिमालयन हाइट्स से जुड़ा था। यहां अपने घर के बाहर खेल रहा 8 साल का युगविहान अचानक लापता हो गया। परिवार के लोगों ने पूरी कॉलोनी में बच्चों को ढूंढा मगर कहीं नहीं मिला।
घबराकर इस मामले की सूचना राजेंद्र नगर थाने में दी गई। मां.पिता में विवाद है। जिस गाड़ी में अपहरण हुआ है वह उसके पिता के नाम रजिस्टर्ड हैए इसलिए शंका पिता पर ही जा रही है। बिलासपुर में 2 महीने पहले एक साथ तीन छात्राएं लापता हो गई थी। तीनों स्टूडेंट 11वीं क्लास में पढ़ती हैं, और एग्जाम देने के नाम पर स्कूल के लिए निकलीं थीं। उनके घर नहीं पहुंचने से घबराए परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का था। जानकारी के अनुसार तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में पढऩे वाली तीन छात्राएं आसपास के गांव की थींए जो रोज गांव से स्कूल आना.जाना करती थी। 15.16 साल की तीनों छात्राएं 11वीं कक्षा में पढ़ती हैं। बीते 27 सितंबर की सुबह 9 बजे वे अपने.अपने घर से परीक्षा देने के लिए स्कूल के लिए निकली थीं।
शाम तक घर नहीं पहुंची तो शुरू की तलाश
तीनों लड़कियां जब अपने.अपने घर नहीं पहुंची, तब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उनके पैरेंट्स ने पहले एक.दूसरे से संपर्क किया और जानकारी ली तब पता चला कि तीनों लड़कियां घर नहीं पहुंची हैं। इससे घबराए परिजनों ने बुधवार को तखतपुर थाने में जानकारी दी और अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत की।


