Begin typing your search above and press return to search.
छत्तीसगढ़ :सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की घटनास्थल पर मौत
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाइक पर सवार पति पत्नी की ट्रेलर की चपेट में आकर मौत हो गई

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाइक पर सवार पति पत्नी की ट्रेलर की चपेट में आकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना अन्तर्गत में पत्थलगांव खरसिया मुख्य मार्ग पर बायसी कालोनी के समीप शोक कार्यक्रम से शामिल होकर घर लौट रहे बाइक सवार पति पत्नी ट्रेलर की चपेट में आ गए और उनकी मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।ट्रेलर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी,जिससे वह गिर गए।ट्रेलर उन्हे कुचलते हुए आगे बढ़ गया।घटना के बाद चालक ट्रेलर सहित भागने में सफल रहा।
मृतक छतीर राम अगरिया अपनी पत्नी दुलारी अगरिया कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र के निवासी थे।पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।आज मृतक दम्पत्ति के परिजनों के शव पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिए गए है।
Next Story


