छत्तीसगढ़ : सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में यहां ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने आज खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में यहां ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने आज खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना करीब अपराह्न् डेढ़ बजे घटी है। घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।
कबीर नगर पुलिस के अनुसार, जवान राजीव सिंह ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी है। जवानों को कबीर नगर थाना परिसर के कमरों में ठहराया गया था। घटना के दौरान जवान कमरे में अकेला था। जवान उत्तर प्रदेश में चंदौली का रहने वाला था। वह सीआपीएफ बटालियन में आरक्षक के पद पर था। जवान चुनाव ड्यूटी के लिए रायपुर आया हुआ था।
पुलिस के अनुसार, गोली की आवाज सुनकर साथी जवान उसके कमरे में पहुंचे तो जवान खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना आनन-फानन में आला अधिकारियों को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


