छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने तेज़ की कवायद
छत्तीसगढ़ में अगले वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है। पार्टी महासचिव एवं राज्य के प्रभारी बी.के.हरिप्रसाद सरगुजा संभाग का कल से तीन दिनों का दौरा शुरू कर रहे है।
पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रसाद भुवनेश्वर से कल शाम को रायपुर पहुंचेगे और ट्रेन से सरगुजा के लिए रवाना होंगे। प्रसाद पांच जुलाई को पार्टी कार्यकर्ताओं के सूरजपुर में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे तथा छह जुलाई को अम्बिकापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में प्रसाद हिस्सा लेंगे। उनके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस.सिंहदेव,पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत सहित अन्य वरिष्ठ नेता इन सम्मेलनों में शामिल होंगे।
सरगुजा संभाग की 12 विधानसभा सीटों में से 11 सीटों पर इस समय कांग्रेस का कब्जा है। उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने इस गढ़ को बचाए रखने की है।
सत्तारूढ़ भाजपा ने इस क्षेत्र पर सर्वाधिक फोकस किया है। कांग्रेस की हालत इस क्षेत्र में अपेक्षाकृत कमजोर बनाई जा रही है। इसका एक बड़ा कारण विधायकों की कार्य शैली और गुटबाजी बताई जा रही है।


