छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने फोन कर सीधे जनता का जाना हाल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना से बेहतर तरीके से निपटने के लिए लॉकडाउन के दौरान सोमवार सुबह जनता से सीधे संवाद कर उनका हाल जाना और फीडबैक लिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना से बेहतर तरीके से निपटने के लिए लॉकडाउन के दौरान सोमवार सुबह जनता से सीधे संवाद कर उनका हाल जाना और फीडबैक लिया। उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसान, मजदूर, नर्स, सफाईकर्मी, सब्जी दुकानदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला सरपंच से फोन पर बात कर दिक्कतों के संबंध में जानकारी ली और लॉकडाउन के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़कर इस महामारी से लड़ाई में संबल प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने रायपुर जिले के गोगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम पूनम वर्मा से अस्पताल की व्यवस्था और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी ली। पूनम वर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुखिया से चर्चा कर और उनकी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति भावना को जानकर वह अब और अधिक काम करने के लिए प्रोत्साहित हुई हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर में लॉकडाउन की वजह से फंसे पश्चिम बंगाल के श्रमिक यूसुफ खान से सुविधाओं की जानकारी ली। खान ने बताया कि उन्हें खाने, पीने, रहने की कोई समस्या नहीं है। यूसुफ ने सीएम से अपने गांव जाने की इच्छा जताई। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन बहाल होने के बाद तत्काल भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सरपंच से यह ध्यान रखने के लिए कहा कि गांव में कोई भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह जनता के साथ है और हर संभव मदद करेगी।
वहीं, मुख्यमंत्री ने जांजगीर-चांपा के किसान निखिल थवाईत से बात कर खेती-किसानी के साथ गांव का हाल जाना। थवाईत ने बताया कि ग्राम पंचायत से राशन मिल रहा है। जरूरतमंद लोगों को सहायता भी मिल रही है। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर खेतों में काम करें। उन्होंने कहा कि इस समय थोड़ा संयम बनाकर रखें, सरकार आपके साथ है, पूरी मदद करेगी।


