Begin typing your search above and press return to search.
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पेश किया बजट
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज अपने वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज अपने वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। यह राज्य का 87,463 करोड़ रुपए का बजट है जिसमें उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र का बजट पिछले वर्ष की तुलना में 29% से ज्यादा है और कृषि विभाग के बजट में 95% की वृद्धि हुई है।
कृषि क्षेत्र का बजट पिछले वर्ष की तुलना में 29% अधिक है, कृषि विभाग के बजट में 95% की वृद्धि हुई है। #CGBudget2018 pic.twitter.com/iQtpN18jOH
कृषि बजट में क्या कुछ
- 1. कृषि विभाग के बजट में धान बोनस के लिए 2, 107 करोड़
- 2. ब्याज मुक्त अल्पावधि कृषि क्षेत्र के लिए 184 करोड़
- 3. कृषि स्नातको के लिए नई योजना चलो गांव की ओर
- 4 जशपुर, कोरबा, छुईखदान, कुरूद, गारियाबंद, महासमुंद में 6 नये महाविद्यालय
खाद्यान्न बजट
- खाद्यान्न सहायता योजना के लिए 2770 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- मुख्यमंत्री खाद्यान सहायता योजना के तहत 2 हजार 770 करोड़ का प्रावधान
- जनजातिय क्षेत्रों में चना वितरण के लिए 450 करोड़ रुपय का प्रावधान
- नि: शुल्क नमक वितरण के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान
- सब्सिड़ी के तहत चीनी वितरण के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान
छत्तीसगढ़ के हर नागरिक का अधिकार, खाद्य का अधिकार। खाद्यान्न सहायता योजना के लिए 2770 करोड़ रुपए का प्रावधान। #CGBudget2018 pic.twitter.com/PoGOPuRgnL
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 10, 2018
Next Story


