Begin typing your search above and press return to search.
छत्तीसगढ़: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय सुरक्षा बल का एक अधिकारी शहीद हो गया है।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय सुरक्षा बल का एक अधिकारी शहीद हो गया है।
बस्तर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी ने बताया कि किस्टाराम थाने के तहत केन्द्रीय सुरक्षा बल के 212 बटालियन के जवान कल रात गश्त कर रहे थे। तभी घात लगाए नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी की। लगभग आधा घंटा के गोलीबारी में केन्द्रीय सुरक्षा बल के एक सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार मौर्य शहीद हो गए। घटना के बाद इलाके में गश्त तेज कर दी गई है।
डीआईजी ने बताया कि शहीद अनिल कुमार मौर्य उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के रहने वाले हैं, जिनका शव आज उनके गृह ग्राम रवाना किया जा रहा है।
Next Story


