Top
Begin typing your search above and press return to search.

सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है छठ पूजा : भूपेश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि छठ पूजा न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है

सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है छठ पूजा : भूपेश
X

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि छठ पूजा न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है और यह उनके लिए भी जरुरी है जो अपनी जड़ों से कट रहे हैं।

श्री बघेल ने यहां अरपा नदी पर स्थित छठघाट में छठ पूजा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छठ पूजा उन बेटों के लिये जरूरी है जो इस पर्व के बहाने घर आते हैं। उन माताओं के लिये जरूरी है जो इस पर्व के बहाने अपने संतानों को देख लेती हैं। उन परिवारों के लिये भी जरूरी है जिनके सदस्य रोजी-रोटी के लिये देश और दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में रहते हैं और छठपर्व मनाने के लिये एकत्रित होते हैं।

उन्होंने कहा कि छठ पूजा उन नयी पौध के लिये भी जरूरी है जो नदियों को केवल किताबों में देखते हैं। यह पूजा उस परंपरा को जिंदा रखने के लिये भी जरूरी है जो उस समानता की वकालत करता है कि बिना पुरोहित के भी पूजा होती है और उगते सूरज को ही नहीं, बल्कि डूबते सूरज को भी प्रणाम किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पर्व पर अवकाश देने वाला बिहार के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ अरपा जीवनदायिनी नदी है और यह हमेशा बहती रहे, यह हम सबके लिये बेहद जरूरी है। नदी का प्रवाह बनाये रखने के लिये हमें व्यवस्था करनी है। हमने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में अरपा का घाट और भी सुंदर बनाया जायेगा।”

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि छठ पूजा के पूर्व जीवनदायिनी अरपा नदी की पूजा एवं आरती करने की परंपरा है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे यह पवित्र भावना है कि नदी को प्रदूषण मुक्त रखें और इसमें सतत् जल का प्रवाह होता रहे।

कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, छठपर्व आयोजन समिति के सदस्य तथा काफी संख्या में महिलाएं, पुरूष और बच्चे उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it