मासूम की मौत से नहीं उठा पर्दा,पिता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
छतरपुर ! लापता मासूम की तालाब से लाश मिलने के मामले में पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा कायम किया था लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को नहीं खोज पायी।

छतरपुर ! लापता मासूम की तालाब से लाश मिलने के मामले में पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा कायम किया था लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को नहीं खोज पायी। मृतक के पिता ने प्लाट के पास रहने वाले रामगोपाल गुप्ता पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है लेकिन उसे पकडक़र पुलिस ने उससे पूछताछ भी नहीं की। एसपी से मृतक के पिता ने गुहार लगाई है कि रामगोपाल गुप्ता के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने आए चतुरेश गुप्ता निवासी लवकुशनगर ने बताया कि 29 मार्च को सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसका 12 साल का बेटा सौरभ अचानक घर से लापता हो गया था। मासूम की कई जगह तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था। 30 मार्च को नगर के सर्राफ सागर तालाब में बच्चे का शव तैरता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी थी कि मासूम का गला घोंटकर मारा गया है। मृतक के पिता ने जिस पर आरोप लगाया है उससे पुलिस पूछताछ करना भी उचित नहीं समझती।
एक लडक़ा है सोच समझकर काम करना: मृतक सौरभ के पिता चतुरेश ने एसपी को दिए गए आवेदन में रामगोपाल गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चतुरेश गुप्ता का कहना है कि रामगोपाल गुप्ता के मैरिज हाउस के पास उसका एक प्लाट खाली पड़ा है जिसमें दुकानें बनाकर शराब ठेकेदार को दी जानी थी।
शराब ठेकेदार से 20 हजार रूपए एडवान्स लिए जा चुके थे। जैसे ही दुकान बनने का काम शुरू हुआ वैसे ही रामगोपाल गुप्ता ने उसे शराब ठेकेदार को दुकान देने से मना किया था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था। चतुरेश के मुताबिक रामगोपाल गुप्ता ने धमकी दी थी कि यदि तुमने दुकान में काम लगाया तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे। तुम्हारा एक लडक़ा है जरा सोच समझकर काम करना। चतुरेश गुप्ता के मुताबिक उसके बेटे की हत्या रामगोपाल ने ही की है।
दहेज लोभियों को भी गिरफ्तार नही किया जा रहा: लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पटना में दहेज लोभियों ने अपनी बहू को जला कर मार डाला था। इस घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर इसकी जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया। क्योंकि लवकुशनगर पुलिस ने अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पीडि़त परिवार का कहना है कि पुलिस द्वारा दहेज लोभियों को गिरफ्तार न करने से उनके हौसले बुलंद हैं जबकि मर्ग के बाद दहेज के लिए प्रताडि़त कर उसकी हत्या करने का मामला पंजीबद्ध हो चुका है।
इनका कहना है
मामला काफी संवेदनशील है। दो बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। मृतक के पिता ने जिस पर आरोप लगाया है उससे भी लगातार पूछताछ चल रही है। एक.दो दिन में खुलासे की उम्मीद है।
लज्जाशंकर मिश्रा, एसडीओपी, लवकुशनगर


