अधिकार बताने गांव-गांव पहुंच रहे छजकां कार्यकर्ता
छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा का दसवां दिन शनिवार को जिला अध्यक्ष शेख छोटे मियां के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अमावस, बेलटुकरी, अछोली, भोरिंग, जोबा, अछोला में अगाज हुआ

महासमुंद। छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा का दसवां दिन शनिवार को जिला अध्यक्ष शेख छोटे मियां के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अमावस, बेलटुकरी, अछोली, भोरिंग, जोबा, अछोला में अगाज हुआ।
यात्रा का ग्रामीणों ने आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शेख छोटे मियां ने कहा कि यह अधिकार यात्रा छत्तीसगढ़ियों के अधिकार के लिये निकाली गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ियों के अधिकार से वंचित कर रही है । आज प्रदेश सरकार दूसरे प्रदेश के युवा को नौकरी देकर लाखों रुपये का काला बाजारी कर रही है और छग के युवा जनता नौकरी के लिये दर दर भटक रही है ।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के घोषणा पत्र के बाहरी प्रदेश में नौकरी करने वालों को बर्खास्त कर छत्तीसगढ़ के युवा को भरपूर प्राथमिकता दिया जायेगा । यहजोगी के घोषणा पत्र में है। आज रसोई गैस के बढ़ते दाम व बिजली बिल से प्रदेश की जनता चिंतित है । प्रदेश में स्वच्छ और किसान भाईयों में खुशहाली के लिये जोगी की सरकार बनाने की वकालत की। साथ ही शपथ पत्र एवं अधिकार पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी ग्रामीणों को दी।
सभा को भागीरथी चंद्राकर, रमेश साहू, सुनील शर्मा, दीपक सिन्हा, हीरा बंजारे, दीपक साहू, खिलावन ध्रुव, विष्णु चंद्राकर, अनिश राजवानी, नीरज परोहा, कुंजू रात्रे, अमित साहू, राहुल चंद्राकर, रेखराज पटेल, मधुकरराव अंबिलकर, जीवन यादव, राधेश्याम सिन्हा, राजू मन्नाडे, विराज चंद्राकर, युवराज साहू, तारा खान, तुषार चंद्राकर ने भी संबोधित किया। जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर जोगी का शपथ पत्र एवं अधिकार पत्र वितरण किया ।


