छग : रायगढ़ में 2 मालगाड़ी भिड़ीं, स्टेशन मास्टर निलंबित
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के पास मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग पर दो मालगाड़ियों के इंजन आपस में टकरा गए। यह हादसा तब हुआ, जब नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ब्लॉक लिया गया था

रायपुर/रायगढ़/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के पास मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग पर दो मालगाड़ियों के इंजन आपस में टकरा गए। यह हादसा तब हुआ, जब नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ब्लॉक लिया गया था। ब्लॉक के दौरान गाड़ियों की गति 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की थी।
हादसे के बाद मालगाड़ी के चार पहिए बेपटरी हो गए थे। घटना के बाद शनिवार सुबह रायगढ़ रेलवे स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया। इस हादसे के कारण इस रूट की कई गाड़ियां शनिवार सुबह तक प्रभावित रहीं।
इस संबंध में बिलासपुर रेलवे जोन के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि इस हादसे की जानकारी ही नहीं है।
बिलासपुर रेलवे जोन के सहायक जनसंपर्क अधिकारी रतन बसाक ने कहा कि रेल यातायात सेवा बहाल हो गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार दे पाएंगे।
मुंबई-हावड़ा रेल लाइन में शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे रेल हादसे की घटना हुई। घटना रायगढ़ के रायगढ़ आउटर पॉइंट की है। हादसे में दो मालगाड़ी के इंजन आपस में टकरा गए। यह हादसा सिग्नल पॉइंट में लापरवाही बरतने के चलते हुआ है। हादसे के चलते इस रूट की सभी गाड़ियां सुबह 7 बजे तक बाधित रहीं। आला अधिकारियों ने रायगढ़ स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया है।
नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के दौरान शुक्रवार को हावड़ा मुंबई रूट पर दो मालगाड़ी के इंजन आपस में टकरा गए। हादसे से बिलासपुर से डाउनलाइन की ओर जा रही मालगाड़ी के चार पहिए पटरी से उतर गई। मामले की जानकारी होते ही रेस्क्यू टीम तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुई, घंटों मशक्कत के बाद दोनों गाड़ियों को वापस पटरी पर लाया गया।


