छग : टोप्पो बने जनसम्पर्क आयुक्त
छत्तीसगढ़ में अपने काम के बल पर अलग से पहचाने जाने वाले 2005 बैच के आईएएस अफसर राजेश सुकुमार टोप्पो जनसम्पर्क विभाग में विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार के साथ-साथ अब आयुक्त का भी काम संभालेंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपने काम के बल पर अलग से पहचाने जाने वाले 2005 बैच के आईएएस अफसर राजेश सुकुमार टोप्पो जनसम्पर्क विभाग में विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार के साथ-साथ अब आयुक्त का भी काम संभालेंगे। टोप्पो मूलत: झारखंड के निवासी हैं।
वे रायपुर में लंबे समय तक नगर निगम कमिश्नर रहे हैं। यहां के बाद उन्हें बलौदा-बाजार जिला घोषित होने के बाद कलेक्टर बनाया गया। यहां उनके पास सर्वाधिक समय तक कलेक्टरी का रिकार्ड है। टोप्पो ने अपनी इस नई कामयाबी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बुधवार सुबह मुलाकात की।
राजेश सुकुमार टोप्पो सितंबर-2015 में जनसंपर्क संचालक बनाए गए थे। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं को डिजिटल मीडिया के जरिए प्रचारित करने की क्रिएटिविटी की है। जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद से अब तक कई नवाचार उन्होंने विभाग में किए हैं, जिसके सकारात्मक नतीजे निकलकर सामने आए हैं।
इसी वजह से राज्य शासन ने 13 जून 2017 को उन्हें प्रदेश के इतिहास में पहली बार जनसंपर्क विभाग में स्वतंत्र प्रभार देते हुए विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी और अब उन्हें सीपीआर प्रमोट किया गया है।


