छग : मंत्री बृजमोहन ने काटा 28 वर्षो की उपलब्धि का केक
छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने 59वें जन्म दिवस पर मंगलवार को वैसे तो बहुत से केक काटे, लेकिन एक केक आकर्षण का केन्द्र रहा
- रविशंकर शर्मा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने 59वें जन्म दिवस पर मंगलवार को वैसे तो बहुत से केक काटे, लेकिन एक केक आकर्षण का केन्द्र रहा। सात माले के इस आकर्षक केक में प्रत्येक माले पर मंत्री अग्रवाल के निरंतर 28 वर्षो से चुनावी जीत के आंकड़े लिखे हुए थे। अग्रवाल को जहां एक ओर जन्मदिन की बधाई देने तांता लगा रहा तो वहीं लोगों ने इस आकर्षक केक के साथ सेल्फी और फोटो लेने के प्रति उत्साहित थे।
छत्तीसगढ़ शासन के धर्मस्व, कृषि, सिंचाई, पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मंत्री अग्रवाल के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सुबह से देर रात तक कुल 108 केक लाए। इन केक को काटकर मंत्री अग्रवाल ने उपस्थित लोगों का मुंह मीठा कराया। इस दौरान एक कार्यकर्ता तरल सोलंकी के सात माले का केक उत्सुकता का केंद्र रहा। इसके हर माले पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के हर चुनाव की जीत का आंकड़ा लिखा हुआ था।
इस आकर्षक केक में वर्ष 2013 के माले में पिछले चुनाव में मंत्री अग्रवाल के 34799 वोट से विजय का उल्लेख था। वहीं 2018 के माले में 50 हजार का आंकड़ा लिखा हुआ था। इस बात पर मंत्री अग्रवाल ने कहा है कि मतलब साफ है, 2018 के चुनाव में भाजपा कार्यकताओं की भावना रायपुर दक्षिण विधानसभा में कम से कम 50 हजार के अंतर से जीत दर्ज करने की है। निश्चित ही भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता 50 हजार से ज्यादा की लीड से विधानसभा में जीत दिलाएंगे।
भाजयुमो जिला मंत्री विजय व्यास के नेतृत्व में बृजमोहन अग्रवाल के दीघार्यु होने की कामना के साथ बूढ़ेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भगवान शिव का 59 लीटर दूध से अभिषेक किया गया।


