छग : नक्सल प्रभावित 6 जिलों में पहुंची रमन की विकास यात्रा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के शुरुआती तीन दिन के तूफानी दौरे के बाद मंगलवार को कांकेर से सुबह साढ़े 10 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुंचे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के शुरुआती तीन दिन के तूफानी दौरे के बाद मंगलवार को कांकेर से सुबह साढ़े 10 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण की यात्रा के दौरान 12 मई से 14 मई तक नक्सल हिंसा पीड़ित बस्तर संभाग के सात में से छह जिलों का दौरा किया।
उन्होंने विकास यात्रा की शुरुआत 12 मई को दंतेवाड़ा से की थी। दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया था।
मुख्यमंत्री ने तीन दिनों की इस यात्रा में विकास रथ और हेलीकॉप्टर में एक हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर किया। इसमें से दंतेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और कांकेर जिलों के विभिन्न स्थनों पर आयोजित सभाओं को संबोधित किया। इन जिलों के विकास के लिए लगभग एक हजार 621 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने बड़ी संख्या में हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लोगों को अनुदान सामग्री और चेक आदि का भी वितरण किया।
डॉ. सिंह 12 मई को दंतेवाड़ा से बड़ेकिलेपाल, तोकापाल और केशलूर होते हुए जगदलपुर पहुंचे। अगले दिन 13 मई को उन्होंने जगदलपुर से हेलीकॉप्टर से सुकमा जिले के सुदूरवर्ती गादीरास में विशाल जनसभा को संबोधित किया। वहां से बस्तर जिले के ग्राम बस्तर और ग्राम भानपुरी होते हुए दहीकोंगा, बनियागांव होकर कोंडागांव पहुंचे।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास यात्रा का प्रथम चरण एक माह तक चलेगा। इसके बाद 16 अगस्त से 30 सितंबर तक विकास यात्रा का दूसरा चरण होगा। विपक्षी कांग्रेस हालांकि विकास के दावों का नकारते हुए इसे 'विनाश यात्रा' नाम दे रही है।


