छग : कर्ज लेकर पीएम आवास बना रहा गरीब परिवार
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की देवभोग तहसील के गोहेकेला गांव की गरीब महिला लिखते बाई का परिवार बाजार से ब्याज पर पैसे लेकर पीएम आवास के निर्माण में लगा है

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की देवभोग तहसील के गोहेकेला गांव की गरीब महिला लिखते बाई का परिवार बाजार से ब्याज पर पैसे लेकर पीएम आवास के निर्माण में लगा है।
परिवार को सीईओ विनय कुमार अग्रवार के कार्यालय से एक नोटिस आया, जिसमें पीएम आवास हितग्राही लिखते बाई को ताकीद की गई है कि उन्होंने 48 हजार रुपये की राशि का बैंक से आहरण करने के बावजूद अब तक आवास का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया है। यदि आपने जल्द ही आवास का काम शुरू नहीं कराया तो निवास निरस्त कर दिया जाएगा।
नोटिस आने के बाद से गरीब महिला का पूरा परिवार भयभीत है। सीईओ विनय कुमार ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
लिखते बाई ने छत्तीसगढ़ी में बताया कि उन्होंने पीएम आवास के लिए शासन से आवेदन किया था। उसका आवास मंजूर हुआ या नहीं उसके पास न तो कोई जानकारी आई और न ही कोई पैसा। अचानक सीईओ कार्यालय से यह नोटिस आया, जिसके बाद उन्हें बाजार से ब्याज लेकर आवास का निर्माण करना पड़ रहा है।
लिखते बाई के बेटे बुधारुराम ने कहा, "हां मैंने पीएम आवास के लिए आवेदन तो दिया था, लेकिन यह कब स्वीकृत हुआ इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।"
गांव की सरपंच संतरा बाई ने कहा कि हितग्राही की सहमति से ही राशि निकाली गई है, पर किसने निकाली ये पता नहीं है। दो महीने बाद भी काम क्यों नहीं शुरू हुआ इस सवाल पर वे चुप्पी साध गईं।


