छग: जांगला में पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया
नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला में आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने योजना का शुभारंभ करने के बाद यहां के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से चर्चा

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला में आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने योजना का शुभारंभ करने के बाद यहां के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पिछड़े क्षेत्र के लोगों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। बड़ी बीमारियों की जांच रपट सीधे फैक्स से बड़े अस्पताल में भेजी जाएगी। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी इलाज का प्रावधान है। देश में आयुष्मान भारत के कुल डेढ़ लाख केंद्र खोले जा रहे हैं।
#WATCH PM Narendra Modi at launch of India's first wellness centre under Ayushman Bharat in Chhattisgarh's Bijapur https://t.co/OC6HrnxBsP
— ANI (@ANI) April 14, 2018
प्रधानमंत्री इसके पहले नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान से छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पुष्प भेंटकर उनका स्वागत किया। कुछ देर विमानतल पर रुकने के बाद वह मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर बस्तर संभाग के ग्राम जांगला (जिला-बीजापुर) पहुंचे।
मोदी ने यहां आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवन केंद्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) सहित अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ किया और लोकार्पण किया।
जगदलपुर विमानतल पर राज्य शासन के उच्च शिक्षा और राजस्व मंत्री तथा बस्तर जिले के प्रभारी प्रेमप्रकाश पांडेय, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अजय सिंह, पुलिस महानिदेशक ए.एन. उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया।


