छग : नारायणपुर में 3 इनामी सहित 16 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की नारायणपुर जिला पुलिस ने आज एक-एक लाख के 3 इनामी समेत कुल 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की नारायणपुर जिला पुलिस ने आज एक-एक लाख के 3 इनामी समेत कुल 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है।
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि मंगलवार रात छोटे डोंगर थाना से संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना की गई थी। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जंगल की घेराबंदी कर ग्राम मुसनार, तोयामेटा, पुगांरपाल, इरपानार से एक महिला समेत 16 नक्सलियों को पकड़ा।
पूछताछ करने पर उनकी ओर से पूर्व में नक्सल संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप से कार्य करना और नक्सली घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया गया है। सभी को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इनमें से एक नक्सली सुखराम उसेण्डी उर्फ दिलीप के विरुद्ध न्यायालय ने वर्ष 2007 के अपराध में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
आईजी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुखराम उसेण्डी उर्फ दिलीप आदेरबेड़ा जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनामी एक लाख, वर्ष 2006 से नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था।
रामू मण्डावी, आदेरबेड़ा मिलिशिया सदस्य वर्ष 2012 से नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। भदरूराम मण्डावी आदेरबेड़ा मिलिशिया सदस्य वर्ष 2010 से नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था।
जनिला मण्डावी-तोयामेटा डीएकेएमएस अध्यक्ष इनामी एक लाख वर्ष 2006 से नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी। रूपचंद मण्डावी उर्फ शिवाजी, आदेर बेड़ा मिलिशिया सदस्य वर्ष 2007 से 2010 तक मैनपुर विस्तार प्लाटून सदस्य और 2010 से नक्सली कमाण्डर रामू का गार्ड रहा।
इसी तरह अन्य गिरफ्तार नक्सलियों में रामसाय पदामी, आदेर बेड़ा मिलिशिया सदस्य, सकरूराम नेताम, फूलसिंग कोर्राम, बुधुराम मण्डावी, सुखधर मण्डावी, बुधराम मण्डावी, टोण्डाराम मण्डावी, पण्डरू कश्यप, लच्छुराम मण्डावी, मासोराम मण्डावी और सोनाराम मण्डावी नक्सली सहयोगी के रूप में सक्रिय रूप से कार्य करते रहे हैं।


