छग : मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू, हंगामे के आसार
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा। इस सत्र के लिए अब तक विधानसभा सचिवालय को तारांकित व अतारांकित 1235 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। इन प्रश्रों की संख्या को देखते हुए सदन में हंगामे के आसार लगाए जा रहे हैं।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार, सदन का मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान कुल 8 बैठकें होंगी। इस दौरान सदन में वित्तीय कार्य के साथ-साथ शासकीय कार्य भी संपादित किए जाएंगे।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने कहा, "हम लगातार सदन की अवधि बढ़ाने की मांग करते हैं। इस वर्ष सरकार ने भी इस ओर ध्यान दिया है, लेकिन दो दिन अवकाश होने की वजह से सत्र फिर 8 दिनों का ही हो गया है। विपक्ष प्रत्येक सत्र को 15 दिनों की करने की मांग करता है।"
उन्होंने कहा कि रमन सिंह सरकार प्रदेश के जनकल्याण के मुद्दों पर चर्चा कराना ही नहीं चाहती। मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में किसानों के सामने कोई समस्या नहीं है, तब 15 दिनों में 12 किसानों ने क्यों आत्महत्या कर ली, इसका जवाब चाउर वाले बाबा को देना होगा। कांग्रेस का प्रयास रहेगा कि सदन के एक-एक मिनट समय का सदुपयोग हो।


