छग : महुआ बीनने गई महिला को हाथी ने रौंदा, मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा रेंज के बेतरा टुकुटोला बस्ती की रहने वाली एक महिला को दंतैल हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

रायपुर/जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा रेंज के बेतरा टुकुटोला बस्ती की रहने वाली एक महिला को दंतैल हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। वह महुआ बीनने जंगल गई थी।
कोरवा आदिवासी महिला तुबोबाई (40) शुक्रवार सुबह 6 बजे जब महुआ बीनने जंगल में गई तो दबे पांव आए दंतैलों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। झुंड के सबसे बड़े गजराज ने महिला को सूंड़ में लपेट कर हवा में उछाल दिया। इसके बाद उसके जमीन पर गिरते ही उसके सिर को पैर से रौंद दिया। महिला की मौत हो गई।
एपीसीसीएफ शैलेंद्र कुमार सिंह ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा, "मैं सरगुजा रेंज के सीसीएफ के.के. सिंह बिसेन से इसकी जानकारी लेता हूं।" इस घटना के बारे में जब के.के. सिंह बिसेन से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
इन गांवों में दंतैलों की इतनी दहशत है कि लोग पूरी रात रतजगा करने पर मजबूर हैं। यहां के ग्रामीणों के घर बार भी हाथी तोड़कर उनको क्षति पहुंचा रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी आराम फरमा रहे हैं।


