Begin typing your search above and press return to search.
छग : केजरीवाल शुक्रवार को 68 विधानसभा क्षेत्रों से करेंगे संवाद
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने आम आदमी पार्टी (आप) के स्टार प्रचारक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 नवंबर को रायपुर आएंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने आम आदमी पार्टी (आप) के स्टार प्रचारक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 नवंबर को रायपुर आएंगे और यहीं से शाम साढ़े 5 बजे 68 विधानसभा क्षेत्रों की जनता से हैंगआउट्स के जरिए सीधा संवाद करेंगे।
पार्टी प्रवक्ता उचित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद 2 : 30 से शाम 5 : 30 बजे तक आप के प्रदेश प्रभारी गोपल राय रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आप प्रत्याशी उत्तम जायसवाल के समर्थन में रायपुर के कबीर चौक व रामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 : 30 बजे से दिल्ली के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की जनता से हाईटेक माध्यम से संवाद करेंगे। केजरीवाल एलईडी और प्रोटक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता से बात करेंगे और रोड शो में भी शामिल होंगे।
Next Story


