छग : भिलाई में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
छत्तीसगढ़ पुलिस ने भिलाई के उतई इलाके में बुधवार को छापा मारकर गिट्टी खदान के गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है

भिलाई। छत्तीसगढ़ पुलिस ने भिलाई के उतई इलाके में बुधवार को छापा मारकर गिट्टी खदान के गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम देउरझाल स्थित गिट्टी खदान के गोदाम में पुलिस ने छापा मारा। गोदाम से 189 केवलेक्स पावर एक्सप्लोजिव जैल, 704 नियो एक्सप्लोजिव जैल, छह बंडल लाल रंग के डेटोनटर फ्यूज, आठ बंडल हरे रंग के डेटोनेटर फ्यूज, 14 नग डेटोनेटर, 110 ज्वांइटर जुमला समेत अन्य सामान बरामद किया गया।
पुलिस ने मामले में आरोपी दिनेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। गोदाम इसी के नाम दर्ज है।
एसडीओपी राजीव शर्मा और थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि अवैध विस्फोटक पदार्थ के भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस को उतई के ग्राम देउरझाल स्थित गिट्टी खदान में अवैध विस्फोटक होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची ने जब छापा मारा और वहां से विस्फोटक सामग्री को बरामद किया।


