छग : भट्टी थाना में लगी आग, 3 दर्जन गाड़ियां हुईं खाक
छत्तीसगढ़ के भिलाई में गर्मी शुरू होते ही आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया। मंगलवार को नगर के भट्टी थाना में आग लग गई

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में गर्मी शुरू होते ही आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया। मंगलवार को नगर के भट्टी थाना में आग लग गई। आगजनी की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे नुकसान बढ़ने से बच गया। उप निरीक्षक एन.एम. पांडेय ने कहा कि चोरी सहित अन्य मामलों में जब्त वाहनों की कबाड़ियों के पास मंगलवार दोपहर आग लग गई। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इन वाहनों के आस-पास जंगल झाड़ियां हैं। जहां कोई बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा, जिससे आग लग गई।
पुलिस के अनुसार, इस आगजनी में लगभग 36 गाड़ियां जलकर राख हो गई। थाने में वाहनों में आग लगने की जानकारी मिलते ही तत्काल उन्होंने फायर बिग्रेड को दी। फायर ब्रिगेड का मुख्य कार्यालय पास में ही होने के कारण तत्काल वहां दमकल पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के बाद जेसीबी से वहां समतलीकरण कर साफ-सफाई कर झाड़ियों को हटाया गया।


