छग : अजय त्रिपाठी ने मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली
न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को राजभवन के दरबार हॉल में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (बिलासपुर) के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली

रायपुर। न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को राजभवन के दरबार हॉल में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (बिलासपुर) के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला बृजपाल टंडन, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, वनमंत्री महेश गागड़ा, श्रममंत्री भैयालाल रजवाड़े, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू व अन्य उपस्थित थे।
समारोह में मुख्य न्यायाधीश त्रिपाठी की पत्नी अलका त्रिपाठी सहित उनके परिजन एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल नीलमचंद सांखला, न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर, प्रशांत कुमार मिश्रा, मनींद्र मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य की भी उपस्थिति रही।


