छग : 7 आईएएस अफसर के तबादले
7 आईएएस अफसर के तबादलेरायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं
रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। मंगलवार देर रात मंत्रालय से जारी सूची में उन्हें नई पदस्थापना दे दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार रायपुर जिला पंचायत सीईओ निलेश क्षीरसागर को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का मिशन संचालक बनाया गया है। नीलेश 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं।
नीलेश क्षीरसागर की जगह पर दीपक सोनी रायपुर जिला पंचायत के नए सीईओ होंगे। दीपक सोनी भी 2011 बैच के ही आईएएस अफसर हैं। दीपक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का मिशन संचालक के साथ-साथ अपर विकास आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में थे।
पुष्पा साहू लोक सेवा आयोग की नई सचिव होंगी। पुष्पा साहू 2012 बैच की आईएएस अफसर हैं। पुष्पा साहू अब तक लोक सेवा आयोग में ही उपसचिव थीं।
दिव्या उमेश मिश्रा को पीएचई के उप सचिव पद से मुक्त कर उप सचिव श्रम विभाग का पद दिया गया है।
डीपीआर से राजेश सुकमार टोप्पो को पदोन्नत करते हुए सीपीआर बनाया गया। वहीं चंद्रकांत उईके को डीपीआर बनाया गया है। वहीं भारतीय वन सेवा के अधिकारी विश्वेस कुमार को उपसचिव स्वास्थ्य की जवाबदारी दी गई है।


