छग : लूटपाट की साजिश रचते अधिकारी का बेटा समेत 5 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने लूटपाट की साजिश रचते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक एडिशनल सीईओ का बेटा भी शामिल है

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने लूटपाट की साजिश रचते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक एडिशनल सीईओ का बेटा भी शामिल है।
एएसपी पंकज चंद्रा ने बताया कि बदमाश कुरदा-महुदा मार्ग पर कालीगुफा हनुमानधारा के पास घात लगाकर बैठे थे, ताकि वहां से गुजरने वालों को निशाना बनाया जा सके। इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही पांचों बदमाशों को हिरासत में ले लिया।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से एक देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, एक एयर गन, एक तलवार, एक चाकू, लोहे की चेन व रॉड बरामद की गई है।
एएसपी ने कहा कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि लाूटपाट की योजना बना रहे पांच हथियारबंद युवक कालीगुफा हनुमानधारा के पास घात लगाकर बैठे हैं। तभी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और घटना के घटित होने से पहले ही आरोपियों को धर-दबोचा। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के पुराने रिकार्ड भी खंगाल रही है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों के नाम लक्ष्मी नारायण साहू, संतोष कुमार यादव, राजू देवांगन, ऋषि कुमार देवांगन और मुदस्सिर अंसारी है। ये सभी आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के ही रहने वाले हैं। इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी लक्ष्मी नारायण साहू लोरमी के एडिशनल सीईओ का बेटा है।
पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
चांपा के एसडीओपी उदयन बेहार ने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, ताकि स्पष्ट हो सके कि इन्हें हथियार कहां से मिले।


