छग : हादसे से एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत 4 की मौत
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक हादसे से एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक हादसे से एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं।
बीजापुर के एसपी मोहित गर्ग ने बताया, मद्देड़ थाना के पेगड़ापल्ली गांव में शौचालय का सेप्टीक टैंक साफ करने मंगलवार को पहले मकान मालिक एन्जा, मदनिया उतरा, पिता की आवाज नहीं आने से पुत्र भी शौचालय की टंकी के अंदर घुस गया। पिता-पुत्र बाहर नहीं निकलने पर दो मजदूर युवक भी टंकी में उतरे। इसी दौरान सैप्टीक टैंक के अंदर बने जहरीले गैस से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर हैं।
घायलों का इलाज प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला चिकित्सालय में चल रहा है। मृतकों में एन्जा मदनिया, एन्जा शंकर, एन्जा पंकज और डी कश्यप हैं। एन्जा मंदनीया कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में सचिव थे और पुत्र पवन एन्जा हायर सेकेंडरी स्कूल मददेड़ में क्लर्क था।


