छग : आंख में मिर्च पाउडर झोंककर युवक से 32 लाख की लूट
छत्तीसगढ़ की राजधानी में डगनिया बिजली ऑफिस के सामने चार नकाबपोश युवकों ने राइटर सेफ गार्ड कंपनी के कलेक्शन एजेंट प्रशांत शर्मा की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर 32 लाख रुपये लूट लिए

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में डगनिया बिजली ऑफिस के सामने चार नकाबपोश युवकों ने राइटर सेफ गार्ड कंपनी के कलेक्शन एजेंट प्रशांत शर्मा की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर 32 लाख रुपये लूट लिए।
यह घटना शनिवार रात 12.30 बजे की है। प्रशांत कलेक्शन के पैसे लेकर जा रहा था, इस बीच एक कार में सवार युवकों ने प्रशांत का रास्ता रोका। उन युवकों ने प्रशांत की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसे अपनी कार में बैठा लिया। नकाबपोश युवकों ने मारपीट करते हुए प्रशांत का पैसों से भरा बैग छीन लिया और उसे चलती गाड़ी से फेंक दिया। बड़े बैग के अंदर चार और बैग थे, जिनमें कलेक्शन के करीब 32 लाख रुपये थे।
आजाद चौक थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी के.के. वाजपेयी ने बताया कि घटना देर रात की है, जहां सुनसान सड़क पाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। प्रशांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


