छग : प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 लाख मकान अधूरे
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को पंचायत मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के लिखित सवाल के जवाब में बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3,00,584 मकान अपूर्ण हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को पंचायत मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के लिखित सवाल के जवाब में बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3,00,584 मकान अपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्षवार 2,32,903, 2,06,372 एवं 3,48,960, कुल 7,88,235 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। योजनांतर्गत आवेदन प्राप्त करने का कोई प्रावधान नहीं है। 6,77,228 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं 8 जून की स्थिति में स्वीकृत 3,76, 644 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा 3,00,584 अपूर्ण हैं।
नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने जानना चाहा कि प्रदेश में वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास निर्माण का कितना लक्ष्य रखा गया? लक्ष्य के विरुद्ध कितने आवेदन प्राप्त हुए? कितनी संख्या में आवास की स्वीकृति प्रदान की गई? आवास निर्माण के लिए कितनी राशि प्रदान की गई? इन सवालों के जवाब मंत्री ने दिए।


