छग : अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 ठग फरीदाबाद से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोएडा व फरीदाबाद से अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोएडा व फरीदाबाद से अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन पर एक हजार से ज्यादा व्यक्तियों से 20 लाख रुपये से ज्यादा रकम ठगने का आरोप है। राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी उमेश जंघेल नामक एक मूक-बधिर व्यक्ति की शिकायत पर की गई।
अग्रवाल ने बताया कि इन आरोपियों ने नौकरी का झांसा देकर बोल और सुन पाने में अक्षम उमेश जंघेल से भी 1.40 लाख रुपये ठग लिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने दिल्ली नोएडा और फरीदाबाद में अलग-अलग टीमों के माध्यम से छापेमारी की, जहां से इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
इस गिरोह का सरगना राहुल सिंह फरीदाबाद के गाजीपुर रोड में एक कॉल कॉल सेंटर का संचालन करता है। दो अन्य आरोपी समाज मोहम्मद व गौरव चौहान भी कॉल सेंटर में काम करते थे। इन आरोपियों ने 'शाइन डॉट कॉम' नाम की एक जॉब रिक्रूटमेंट कंपनी खोल रखी थी, जिसके माध्यम से इन लोगों ने ठगी को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नोटपैड, एक प्रिंटर, 4 मोबाइल सेट, वाईफाई और कुछ रजिस्टर बरामद किए हैं।
पुलिस की टीम में निरीक्षक गिरीश तिवारी, उपनिरीक्षक मनीष शर्मा, चंद्रमा प्रकाश तिवारी, विजय कुमार साहू, दिलीप कुलदीप द्विवेदी, अखिलेश साहू, आरक्षक रामखिलावन, विभाग सिंह, महेश कुमार और शिशुपाल शामिल थे।


