छग : कोरबा में पोलियो ड्रॉप पीने से 14 दिन के शिशु की मौत
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के र्दी थाना के प्रगति नगर बस्ती में रविवार को पोलियो ड्रॉप पीने से एक 14 दिन के शिशु की मौत हो गई

रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के र्दी थाना के प्रगति नगर बस्ती में रविवार को पोलियो ड्रॉप पीने से एक 14 दिन के शिशु की मौत हो गई। सोमवार को ये जानकारी र्दी थाने के जांच अधिकारी आईआर बट्टी ने दी।
उन्होंने कहा कि मुकेश सूर्यवंशी ने अपने 14 दिन के नवजात बच्चे को सुबह के वक्त पल्स पोलियो बूथ पर पोलियो ड्रॉप की खुराक दिलाई थी। दवा पीने के करीब डेढ़ घंटे बाद मासूम बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। वहीं मितानीन संतोषी तिवारी और स्वास्थ्य विभाग ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि शाम तक पोलियो बूथ पर 70 बच्चों को पोलियों ड्रॉप पिलाई गई। लेकिन एक बच्चे के अलावा सभी बच्चों का स्वास्थ बिल्कुल सही है।
शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी बट्टी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है।


