छग : रायपुर-बिलासपुर राजमार्ग के लिए 10,851 पेड़ों की कटाई
शिवरतन शर्मा के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वनमंत्री ने बताया कि राजमार्ग के पेड़ों की कटाई के पश्चात कटी लकड़ी को सिमगा, पिथौरा, तिल्दा, धरसींवा, कोटा एवं नादघाट डिपो में संग्रहण किया गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को सदस्य शिवरतन शर्मा के प्रश्न के लिखित जवाब में वनमंत्री महेश गागड़ा ने बताया कि रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) छत्तीसगढ़ द्वारा 223 वृक्ष, जिला कलेक्टर बलौदाबाजार द्वारा 1793, जिला कलेक्टर रायपुर द्वारा 3147, जिला कलेक्टर बिलासपुर द्वारा 1525, जिला कलेक्टर मुंगेली द्वारा 1450 एवं जिला कलेक्टर बेमेतरा द्वारा 2713, इस प्रकार कुल 10851 पेड़ों की कटाई की अनुमति दी गई है।
शिवरतन शर्मा के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वनमंत्री ने बताया कि राजमार्ग के पेड़ों की कटाई के पश्चात कटी लकड़ी को सिमगा, पिथौरा, तिल्दा, धरसींवा, कोटा एवं नादघाट डिपो में संग्रहण किया गया।
उक्त लकड़ियों में 181.742 घनमीटर लकड़ी एवं 3852 नग जलाऊ चट्टा नीलाम किया गया, जिससे राशि 79 लाख 44 हजार एक सौ 28 रुपये प्राप्त हुए। वहीं 23.835 घनमीटर लकड़ी, नीलामी हेतु शेष है। लकड़ियों को काटने हेतु राशि 70 लाख 84 हजार 5 सौ 18 रुपये का भुगतान किया गया।


