छग : बिहार से छत्तीसगढ़ आ रहा 10 लाख रुपये का धान जब्त
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होते ही सरहदी क्षेत्रों से धान का अवैध परिवहन जोरों पर है
वाड्रफनगर (सरगुजा)। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होते ही सरहदी क्षेत्रों से धान का अवैध परिवहन जोरों पर है। कलेक्टर के निर्देश पर सरहदी क्षेत्रों में सघन जांच प्रशासन की ओर से की जा रही है, और इस क्रम में बिहार से लाया जा रहा 10 लाख रुपये मूल्य का धान जब्त कर लिया गया है। तहसीलदार मायानंद चंद्रा ने कहा कि तीन ट्रकों में लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का धान छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था, जिसे कागजात नहीं होने पर जब्त किया गया है।
चंद्रा के अनुसार, प्रशासनिक टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि धान की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ में लाई जा रही है। राज्य की सीमा पर उत्तर प्रदेश से आ रहे वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान तीन ट्रक पकड़े गए। ट्रकों में लदा धान बक्सर बिहार से रायपुर लाया जा रहा था, जिसका वैध दस्तावेज नहीं था।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अमले ने ट्रक क्रमांक यूपी 50 सीटी.1551ए यूपी 65 एफ टी-7593 व सीजी 07-5989 से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का धान जब्त कर वाहनों को बसंतपुर थाने में जमा करा दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाकर जिला कलेक्टर को भेजा जा रहा है।


