Top
Begin typing your search above and press return to search.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
X

बेंगलुरु। चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि आने वाले चार मुकाबलों में उनकी टीम अगले सीजन के हिसाब से तैयारी करेगी। धोनी ने कहा कि पिच काफी समय तक कवर से ढकी रही है, यह एक ऐसा वेन्यू है जहां हाई स्कोरिंग मुकाबले होते हैं। धोनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि खेल बढ़ने के साथ ही पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते लेकिन विकेट में अधिक बदलाव नहीं आएगा इसलिए उनकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेगी। पाटीदार ने कहा कि उनकी टीम के लिए हर मैच अहम है। आरसीबी में एक बदलाव है, जॉश हेजलवुड की जगह लुंगी एनगिडी खेल रहे हैं।

आज का मुकाबला पिच नंबर सात पर खेला जाना है। स्क्वायर बाउंड्री 64 जबकि सीधी बाउंड्री 73 मीटर है। पिच ड्राई नजर आ रही है और अधिक घास भी मौजूद नहीं है। ऐसे में यह एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।

टीमें :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, जेकब बेथेल, देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफ़र्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल

इम्पैक्ट सब : सुयश शर्मा, रसिख डार, मनोज भांडगे, लियम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स : आयुष म्‍हात्रे, शेख रशीद, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल काम्बोज, मतिशा पथिराना

इम्पैक्ट सब : शिवम दुबे, आर अश्विन, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it