दिनाकरण रिश्वत मामला पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस पहुंची चेन्नई
अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से अलग किये गये टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ रिश्वत के मामले पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष टीम आज रात यहां पहुंच गयी

चेन्नई| अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से अलग किये गये टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ रिश्वत के मामले पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष टीम आज रात यहां पहुंच गयी।
एक सहायक पुलिस आयुक्त और एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विशेष टीम आज रात यहां पहुंची है। एेसी संभावना है कि टीम की ओर से श्री दिनाकरण को समन दिया जाएगा और पार्टी का चुनाव चिन्ह अपने पक्ष में करने के लिए रिश्वत की पेशकश के आरोप में जवाब देने के लिए पेश होने के लिए कहा जाएगा।
रिपोर्टों में कहा गया है कि दोनों गुटों के बीच मध्यस्थता करने वाले सुकेश चंदेर को रिश्वत देने की पेशकश के मामले में भी श्री दिनाकरण से पूछताछ की जाएगी। चंदेर को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिनाकरण के खिलाफ काफी सबूत हैं। उन्होंने कहा कि दिनाकरण की मध्यस्थता करने वाले के साथ टेलीफोन पर की गयी बीतचीत का रिकार्ड भी है।
वहीं दिनाकरण ने अपने ऊपर लगे आरोप से इन्कार करते हुए कहा कि पार्टी को तोड़ने के लिए हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर समन मिलता है तो कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।


