रिश्वत मामले में दिनाकरण की गिरफ्तारी के पीछे केन्द्र नहीं: सीतारमन
चेन्नई ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज कहा कि रिश्वत मामले में अन्नाद्रमुक (अम्मा) के नेता टीटीवी दिनाकरण की गिरफ्तारी के पीछे केन्द्र का हाथ नही

चेन्नई ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज कहा कि रिश्वत मामले में अन्नाद्रमुक (अम्मा) के नेता टीटीवी दिनाकरण की गिरफ्तारी के पीछे केन्द्र का हाथ नहीं है और इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाना अनुचित है। सुश्री सीतारमन ने नयी दिल्ली रवाना होने से पहले यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि यह मामला अन्नाद्रमुक के चिह्न ‘दो पत्तियां’ को पाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी को रिश्वत देने के प्रयास का है तो ऐसे में इसमे भाजपा कहां से आ गयी। उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया श्री दिनाकरण की गिरफ्तारी के लिए केन्द्र का हाथ है। तमिलनाडु में कुछ राजनीतिक पार्टियों ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है कि राज्य में भाजपा का आधार मजबूत करने के लिए श्री दिनाकरण की गिरफ्तारी के पीछे प्रधानमंत्री का हाथ है। सुश्री सीतारमन ने कहा कि हर चीज के लिए श्री मोदी पर आरोप लगाना गलत है। द्रविड़ मुनेत्र कषगम के नेता एम के स्टालिन के उस आरोप पर जिसमे कहा गया है कि केन्द्र राज्य में हिन्दी लागू करने का प्रयास कर रहा है,केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि तीन भाषा के फार्मूले में कोई बदलाव नहीं किया गया है।


