Begin typing your search above and press return to search.
चेन्नई: इंडिगो के विमान से टकराया पक्षी
तमिलनाडु के चेन्नई हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही आज तड़के इंडिगो के विमान से एक पक्षी टकरा गया जिसके बाद विमान को वापस सुरक्षित चेन्नई में उतारा गया

चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही आज तड़के इंडिगो के विमान से एक पक्षी टकरा गया जिसके बाद विमान को वापस सुरक्षित चेन्नई में उतारा गया।
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि चेन्नई से दोहा जा रही उड़ान संख्या 6ई-1707 के चेन्नई से उड़ान भरने के बाद थोड़ी ऊंचाई पर एक पक्षी उससे टकरा गया। पायलट ने एहतियातन विमान को वापस हवाई अड्डे पर उतारा।
जानकारी के मुताबिक विमान ने रात करीब दो बजे उड़ान भरी थी। तकनीकी टीम द्वारा विमान की जाँच के बाद उसे वापस दोहा के लिए रवाना कर दिया गया है।
Next Story


