चेन्नइयन और बेंगलुरू ने खेला गोलरहित ड्रॉ
पिछले चार मैचों में लगातार चार जीत दर्ज करने वाली चेन्नइयन इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी।

चेन्नई। दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी और मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी के बीच रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन का मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर जाकर समाप्त हुआ।
पिछले चार मैचों में लगातार चार जीत दर्ज करने वाली चेन्नइयन इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी। चेन्नइयन के 15 मैचों से अब 22 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पांचवें नंबर पर ही कायम है। वहीं, इस ड्रॉ के बाद बेंगलुरू भी 16 मैचों से 29 अंक लेकर तालिका में दूसरे नंबर पर बरकरार है। चेन्नइयन का यह पांचवां और बेंगलुरू का चौथा ड्रॉ है। आईएसएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक का यह पहला ड्रॉ है।
दो चैम्पियन टीमों के बीच के इस मुकाबले का पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों ने मुकाबले में सधी शुरुआत की लेकिन कई मौके बनाने के बावजूद वह गोल नहीं कर पाई। दोनों टीमों ने पहले हाफ में एक-एक शॉट टारगेट पर लिए, लेकिन वे अपना खाता नहीं खोल पाई।
दो बार की चैंपियन चेन्नइयन और मौजूद चैंपियन बेंगलुरू में से कोई भी टीम एक-दूसरे के डिफेंस में कुछ ज्यादा हलचल नहीं मचा पाई। वहीं, दोनों ही टीमों के गोलकीपरों को भी कुछ ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। बेंगलुरू के लिए 17वें मिनट में आशिक कुरियन के पास अपनी टीम को बढ़त दिलाने का मौका था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। वहीं, 25वें मिनट में भी बेंगलुरू ने एक बड़ा मौका गंवा दिया।
वहीं, 37वे मिनट में चेन्नइयन के पास फ्रीकिक पर अपना खाता खोलने का मौका था, लेकिन मेजबान टीम इसमें चूक गई और पहला हाफ गोलरहित पर जाकर समाप्त हुआ। दूसरे हाफ में 50वें मिनट में गुरप्रीत सिंह संधू ने नेरीजुस वाल्सकिस के एक शानदार प्रयास को रोक लिया। 52वें मिनट में बेंगलुरू ने फ्रांसिस्को बोर्गेस को बाहर कर देसहोर्न ब्राउन को अंदर लिया। इसी मिनट में बेंगुलूर के जुआनन को पीला कार्ड मिला। वह अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
इसी तरह 68वें मिनट में रफ टैकल के कारण बेंगलुरू के अल्बर्ट सेरान को पीला कार्ड मिला। मैदान पर गहमा-गहमी बढ़ रही थी और इसी के मद्देनजर 72वें मिनट में चेन्नइयन के थोई सिंह और 75वें मिनट में बेंगलुरू के एडब्ल्यू निली को भी पीला कार्ड दिखाया गया। 79वें मिनट में बेंगलुरू के सेम्बोई होआकिप का एक करीबी प्रयास बेकार चला गया। इसी मिनट में रफाएल क्रिवेलारो ने चेन्नई के लिए एक बड़ा मौका बनाया। वह बेंगलुरू के गोलकीप के साथ वन-2-वन थे। क्रिवेलारो ने गेंद स्लाइड की लेकिन इसी बीच राहुल भेके ने शानदार बचाव करते हुए चेन्नई को खाता खोलने से रोक दिया।
इसके बाद होआकिप 80वें मिनट में भी एक स्वर्णिम मौका चूक गए। 87वें मिनट में थोई को पीला कार्ड मिला और वह रेड कार्ड में परिवर्तित हुआ। अब चेन्नई 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। हालांकि बेंगलुरू इसका फायदा नहीं उठा सकी और मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।


