प्रीमियर लीग में चेल्सी का शानदार प्रदर्शन
चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के 19वें चरण में खेले गए मुकाबले में स्टोक सिटी को 4-2 से मात दी। चेल्सी की इस सत्र में लगातार 13वीं जीत है और वह लीग सूची में 49 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है।

लंदन | चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के 19वें चरण में खेले गए मुकाबले में स्टोक सिटी को 4-2 से मात दी। चेल्सी की इस सत्र में लगातार 13वीं जीत है और वह लीग सूची में 49 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
मुकाबले की शुरुआत 34वें मिनट में चेल्सी के लिए गौरी काहिल द्वारा किए गए गोल से हुई। इस गोल के साथ ही पहले हाफ का समापन हुआ।
दूसरे हाफ की शुरुआत के दूसरे मिनट में ही ब्रूनो मार्टिस (46वें मिनट) ने अपने गोल से स्टोक का खाता खोला और स्कोर 1-1 से बराबर किया। इसके जवाब में विलियन ने चेल्सी के लिए 57वें मिनट में दूसरा गोल दागा।
विलियन के गोल के जवाब में स्टोक के लिए पीटर क्रोच ने 64वें मिनट में गोल किया और स्कोर 2-2 से बराबर किया। लेकिन अगले ही पल विलियन (65वें मिनट) ने गोल दागते हुए चेल्सी को एक बार फिर 3-2 से आगे कर दिया।
इसके बाद स्टोक कोई और गोल नहीं दाग पाया। डिएगो कोस्टार द्वारा 85वें मिनट में किए गए गोल ने चेल्सी को 4-2 से जीत दिलाई।


