अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए बनेंगे चेक पोस्ट
बिहार में मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से अस्थाई चेक पोस्ट बनाने का निर्णय लिया है ।

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से अस्थाई चेक पोस्ट बनाने का निर्णय लिया है ।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि अवैध तरीके से जिले में आने वाली शराब खेप को पकड़ने और किसी भी रूप में प्रवेश पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी मोहम्मद सुहैल ने अस्थायी चेक पोस्ट बनाने के लिए स्थान सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षकों को दिया है। उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो के विभिन्न वैध एवं अवैध प्रवेश -निकास द्वार के बदले एक-एक प्रवेश-निकास द्वार की आवश्यकता बतायी ताकि यात्रियों के रूप में शराब कारोबारियों एवं शराबियों की जांच की जा सके।
सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी ने स्टेशन पर शराब तस्करी को रोकने के लिए राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल से सहयोग मांगा है। उन्होंने एक मेडिकल बोर्ड के गठन की बात कही।
उन्होंने कहा कि ऐसे शराबी भी मिलेंगे, जो एक से अधिक बार पकड़े जाते हैं तो उन्हें मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को भी अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है।


