बैंक किसानों की ऑनलाइन सरकारी रिकॉर्ड जांचें: संधवां
कुलतार सिंह संधवां ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पत्र लिख कर अनुरोध किया है

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के कोटकपुरा से विधायक कुलतार सिंह संधवां ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि वह सूबे के बैंकों को निर्देश दें कि जब किसान जमीन पर कर्ज लेने बैंक आते हैं तो उनको फर्दें लाने के लिए कहने की बजाय बैंक आन-लाइन सरकारी रिकार्ड चैक करें।
उन्होंने लिखा है कि सूबे के फर्द केंद्रों में अभी एक ही कंप्यूटर और कम स्टाफ है, जिस कारण किसानों की फर्दें समय से निकल नहीं पाती और उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है।
संधवां ने कहा कि जब सरकारी रिकार्ड आन-लाइन उपलब्ध है तो बैंकों को किसानों को परेशान करने से गुरेज करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सूबे के किसान पहले ही कर्जे और फसल की कीमतें न मिलने के कारण निराशा में हैं और ऐसी हालत में बैंकों द्वारा ऐसे फरमान उनकी मुश्किलें और बढ़ाते हैं।
उन्होंने मुख्य मंत्री को निवेदन किया कि वह निजी तौर पर इस मसले में दखल देते हुए किसानों की मुश्किलों का हल करें।


