चेक बाउंस, पूर्व प्रबंधक व अध्यक्ष पर एफआईआर
तेन्दूपत्ता बोनस राशि का चेक बाउंस होने के मामले में पुलिस ने पूर्व प्रबंधक एवं वर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है

कोरबा-कटघोरा। तेन्दूपत्ता बोनस राशि का चेक बाउंस होने के मामले में पुलिस ने पूर्व प्रबंधक एवं वर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति तुमान से वर्ष 2016 में समिति के पूर्व प्रबंधक कुटुवा निवासी समार सिंह कंवर 61 वर्ष एवं कुटेशरनगोई निवासी व वर्तमान अध्यक्ष छत्रपाल सिंह 45 वर्ष द्वारा तेन्दूपत्ता बोनस के रूप में 85 हजार रुपए का चेक दिया गया था।
चेक को जब भुगतान के लिए बैंक भेजा गया तो वह बाउंस हो गया था। बोनस राशि को दोनों ने डकार लिया था। मामले की शिकायत पर जांच चल रही थी।
जांच में मिले तथ्यों के आधार पर एवं तुमान निवासी वनकर्मी बजरंग प्रसाद पिता ताराचंद्र 52 वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी समार सिंह कंवर एवं छत्रपाल सिंह कंवर के खिलाफ अपराध क्रमांक 52/18 पर धारा 420, 406, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।


