एनटीपीसी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी
नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स को कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है

नोएडा। नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स को कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीन लोगों से 95 हजार रुपए ठग लिए।
शनिवार शाम सेक्टर-35 सिटी सेंटर के पास फर्जी जाइनिंग लेटर देने के बाद ओर पैसों की मांग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी की पहचान भातेंद्र सिंह निवासी इटावा के रूप में की है। आरोपी के दो साथी फरार चल रहे हैं। आरोपी के पास से एनटीपीसी की कई नकली मुहर और फर्जी तरीके से बनाए गए कई जॉइनिंग लेटर बरामद हुए हैं।
एसएचओ दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रियंका कुमारी गाजियाबाद ने शिकायत दी थी कि कुछ दिन पहले उसे ट्रेन में एक व्यक्ति मिला था। जिसने बात- बात में उसे एनटीपीसी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलवाने का ऑफर दिया। ट्रेन से उतरने से पहले उसने अपना मोबाइल नंबर दिया। इस नंबर पर बात करने पर उन्हें एनटीपीसी सेक्टर-24 के बाहर बुलाया गया और कहा गया कि नौकरी पाने के एवज में कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा।
प्रियंका ने खुद और और अपने दोस्त आशीष सैन से 60 हजार रुपए आरोपी को दे दिए। बाकि 4 जबकि बाकी 6 लाख रुपए जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद देने तय हुए। इसी तरह की और रिषी दुबे निवासी इटावा की ओर से भी आई।
जाइनिंग लेटर देख हुआ शक तो बुलाई पुलिस
एसएचओ ने बताया कि आरोपी अपने दो साथी बबलू और दीपक डे के साथ कार ईको स्पोर्ट से शनिवार शाम सिटी सेंटर पहुंचा। वहां पर उसने प्रियंका, आशीष सैन का जाइनिंग लेटर थमा दिया। तभी रिषी दूबे भी वहां पहुंच गया। उसे भी आरोपियों ने जाइनिंग लेटर दे दिया। पीड़ितों को आरोप है कि जाइनिंग लेटर देते ही आरोपी उन पर बाकि पैसा देने का दबाव बनाने लगा। पीड़ितों ने जाइङ्क्षनग लेटर देखा तो उन्हें शक हुआ।
पीड़ित आशीष सैन ने 100 नंबर पर कॉल पर पुलिस को बुला लिया। सेक्टर 35 मोराना चौकी इंचार्ज राजेश सिंह चौहान वहां पहुंचे तो उससे पहले ही आरोपी बबलू और दीपक निवासी इटावा कार में बैठकर भाग निकले। चौकी इंचार्ज ने जब आरोपी्र भातेंद्र सिंह से पूछताछ की तो सारा मामला पता चला। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


